भारत के 4 राज्यों में 29 मई गुरुवार को होगी Defence Mock Drill। जिन राज्यों मैं मॉक ड्रिल होना है वो चार राज्य इस प्रकार है।
- Gujarat
- Rajasthan
- Punjab
- Jammu and Kashmir

क्यों हो रही है Drill ?
इस Defence Mock Drill का मकसद इमरजेंसी के समय पर लोगों को बचाने की strategies और coordination को चेक करना है। ये Mock Drill Terrorist incidents के समय होने वाली अवस्था जैसी ही होगी। इसके साथ ही इससे एजेंसियों के बीच का तालमेल भी चेक किया जाएगा।

कौन होगा Drill में शामिल ?
सरकार का कहना है कि इसमें शामिल होंगे।
- सिविल डिफेंस टीमें
- पुलिस
- बचाव दल
- मेडिकल स्टाफ
Operation Sindoor के कुछ हफ्तों बाद Mock Drill क्यों ?
6-7 मई को भारत ने पाकिस्तान और Pakistan-occupied Jammu and Kashmir (PoJK)
के टैरर कैंप्स को टारगेट करते हुए retaliatory strike की थी। Operation Sindoor 22 अप्रैल को पहलगाम हुए हमले के बाद किया गया…जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। और इसके कुछ हफ्तों बाद ही देश के 4 बॉर्डर राज्यों में Mock Drill की Announcement की गई है।
पिछली Mock Drill में क्या हुआ था ?
आपको बता दें कि इससे पहले जब Mock Drill हुई थी तो उसमें air raid warning sirens को एक्टिवेट किया गया था। इसके साथ ही आम नागरिकों और छात्रों को civil defence protocols के तहत किसी भी हमले की स्थिति में खुद को और दूसरों को बचाने के बारे में बताया गया था। हालांकि 1971 में पाकिस्तान के साथ हुई war के बाद ये पहली बार था जब इस तरह की Mock Drill हुई थी। और इसे 33 states और union territories की 250 locations पर कराया गया था।