Sun. Jul 13th, 2025

हम सुबह कोई भी टाइम उठते हैं तो सबसे पहले हमें गर्म पानी पीना चाहिए क्यों कि जब हम रात को सोते है तो उसके बाद लगभग ६ घंटे तक हम पानी नहीं पीते इसलिए हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिसको पूरा करने के लिए हमें सुभह पानी पीना बहुत जरुरी है लेकिन हम ठंडा पानी भी पि लेते है


ठंडा पानी हमरे शरीर की ऊर्जा को काम करता है क्यों कि जब भी हम ठंडा पानी पीते हैं तो हमारा शरीर उसे पहले गरम करता है उसके बाद को कंही और जाता है लेकिन जितना ज्यादा पानी ठंडा होगा आपके शरीर को उतनी ही ऊर्जा उसको गरम करने के लिए ख़तम करनी पड़ेगी
इसलिए हमें सुभह उठ कर खाली पेट गरम पानी पीना चाहिए

One thought on “सुभह खाली पेट गरम पानी पीने के फायदे आपको हैरान कर देंगे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *