Sat. Jul 12th, 2025
Viral AI baby podcast thumbnail featuring realistic AI-generated baby, Narendra Modi, and tech-style background, baby podcast, vital baby podcast video,Watch the trending AI Baby Podcast featuring a viral moment with tech leaders – only on The Bharat Beats.

अगर आप इंस्टाग्राम यूज़ करते हैं। तो आपने baby podcast वीडियो जरूर देखी होंगी जो की बहुत वायरल हो रही है।  जिसमे किसी भी बड़े सेलिब्रिटी की वीडियो को बेबी फेस बनाके उसे एनिमेट किया जाता है। 

लेकिन अब सबाल ये है ऐसी वीडियो को बनाते कैसे है।  इस तरह की वीडियो बनाना बहुत आसान है  आपको सिर्फ 3 से 4 स्टेप करने है और आपकी वीडियो बन जाएगी।  जिसको आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर अपलोड करके भारी मात्रा मैं व्यूज बटोर सकते हैं।  तो चलिए जानते है क्या है वो पूरा प्रोसेस Step by step .

📌 Viral Baby Podcast क्या है?

🎯 इस वीडियो को वायरल बनाने के टिप्स

🧠 Content Ideas और Planning

🔊 सही Audio और Editing के Tricks

तीन Websites जो आपको यूज़ करनी है। 

  1. Chat Gpt
  2. Elevenlabs  और Playht
  3. Hydra ai और hailuo.Video
  1. Chat Gpt – सबसे पहले आपको chat gpt पे जाना है। और gpt के सर्च बार मैं जाके एक इमेज अपलोड करनी है जिसका आप baby face पॉडकास्ट बनाना चाहते हो। ये इमेज आपका या किसी सेलिब्रिटी का हो सकता है जेसे ही फोटो अपलोड हो जाता है उसके बाद आपको एक प्रॉम्प्ट लिखना होगा  जो इसके नीचे दिया गया है।

PROMPT 1: A realistic and detailed image of a baby appearing as a podcast host in a studio environment. The infant, approximately 8 to 12 months old, has light skin, fine blonde hair, and bright blue eyes. They are wearing oversized black studio headphones that fully cover their ears and a soft, earth-toned brown long-sleeve outfit. The baby is seated at a dark wooden table, with both hands placed in front of a sleek black podcast microphone mounted on a mechanical boom arm. The backdrop is a rich, warmly lit dark brown, creating a cozy and intimate atmosphere. The baby gazes slightly off-camera with a look of curiosity and focus, as if mid-conversation. Gentle, cinematic lighting adds depth to the scene, emphasizing the textures of the headphones, the baby’s clothing, and the smooth surface of the desk. The overall tone is endearing and amusing, capturing the contrast between a professional podcast setup and the baby host at its center

PROMPT 2: A photorealistic image of a toddler girl around 2 years old, sitting at a cozy home podcast setup. She has wavy chestnut hair tied into a small ponytail, fair skin, and sparkling green eyes. She’s wearing a soft lavender sweatshirt with tiny embroidered stars and matching leggings. Oversized white headphones cover her ears, slightly drooping due to their size. She sits at a light oak desk with a small, professional podcast microphone on a short stand. The background shows a softly lit bookshelf with toys and colourful books, giving a warm, homey feel. She looks curiously at the mic with one hand reaching out, as if testing her voice. The scene is playful, endearing, and full of gentle domestic charm

इन दोनों प्रॉम्प्ट मैं से कोई भी प्रॉम्प्ट इंटर करके generate बटन पे क्लिक करना है कुछ seconds के बाद आपको एक फोटो मिल जाएगी जिसे अब ऐनमेट करना है । अब आपको इस इमेज को डाउनलोड कर लेना है अपने फोन या pc जो भी आप use कर रहे हो ।

अब आपका इमेज बन चुका है । अब बारी है इसको animate कर उसमे औडियो लगाने की। इसके लिए आपको इस्तेमाल करना होगा एक और Website जिसका नाम है

ElevenLabselevenLabs एक ऐसी website है जिसकी मदद से आप किसी भी Text को वॉयस (अबाज) मैं बदल सकता है जबकि आप एक और website का इस्तेमाल कर सकते हैं।  जिसका नाम है Playht ये वाली website भी किसी भी स्क्रिप्ट को आबाज मैं बदल सकता है elevenlabs की तरह।

अब इस वेबसाईट को केसे इस्तेमाल करना है वो जानते है – सबसे पहले गूगल पर इस वेबसाईट पे आ जाना है जहा आपको sign in करना होगा। अगर आप इसका पहली बार इस्तेमाल कर रहे है । जबकि अगर आपने पहले से ही अकाउंट बनाया हुआ है तो आपको सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट को text to speech वाले मैं सेक्शन मैं अपलोड करनी है ।उसके बाद आपको वॉयस को सिलेक्ट करना है और preview क्लिक कर के सुन सकते है। अगर सब कुछ ठीक है तो वॉयस को डाउनलोड कर सकते हैं ।

Hydra Ai – ये Website आपके किसी भी फोटो को विडिओ मैं बदल सकता है आपकी आवाज के साथ। इस website का इस्तेमाल केसे करना है चलिए जानते है। सबसे पहले आपको hydra ai पे जाना है उसको लॉगिन करने के बाद आपको विडिओ वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है ।

विडिओ के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको इमेज वाले सेक्शन मैं इमेज ,और औडियो बाले सेक्शन मैं औडियो जोकि आपके elevenlabs से डाउनलोड लिया था वो अपलोड करना है। उसके बाद आपको ये वाला प्रॉम्प्ट लिखना है प्रॉम्प्ट वाले सेक्शन मैं ।

Prompt – He is talking gesture and sitting on podcast setup.

ये सब अपलोड और प्रॉम्प्ट डालने के बाद आपको generate बाले बटन पे क्लिक कर देना है। कुछ ही देर मैं आपकी baby podcast बाली video बन के तैयार हो जाएगी। जिसको आप अपलोड कर सकते है । इसके अलावा आप एक और image to video बाली वेबसाईट का इस्तेमाल कर सकते है । जिसका नाम है Hailuo.video ये वेबसाईट भी बिल्कुल ऐसा ही आउट्पुट प्रदान करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *